Hello

ले लो मैया, ले लो भैया

Sunday, October 24, 2010

जुगाड़:-मोबाइल बोले तो संकटमोचक

 आज हर दुसरे आदमी के पास मोबाइल होना आम बात है |आपके हाथ में भी होगा| लेकिन आपको मालूम है की बातचीत और sms के अलावा भी यह कई काम कर सकता है ,चलिये जानते है|
1 .हर वक्त साथ 112 का :-112 दुनिया भर का इमरजेंसी नंबर है |फर्ज करो की आप मुसीबत में है और आपका मोबाइल नेटवर्क कवरेज एरिया से बहार है |ऐसी वक्त आप 112 डायल करे|मोबाइल पास के नेटवर्क से जुड़ जायगा|
** खास बात यह है की यह नंबर की-पेड लोक होने पर भी काम करता है|
२.बिना रिमोट  खुले कार-आपकी कार की 'रिमोट-की' गाड़ी में रह गयी है |यदि घर पर दूसरी 'रिमोट-की' है तो काम बन जायेगा | इसके लिये कार की गेट से एक फिट की दुरी पर खडे हो जाये , मोबाइल से घर के मोबाइल पर कॉल करे ,उन्हे रिमोट-की ,मोबाइल के पास लाकर 'अनलोक' का बटन दबाने को कहे  |दरवाजा खुल जायगा |
ले लो मैया, ले लो भैया