क्या आपके पास टचस्क्रीन फोन नहीं है, और आपकी ईच्छा टचस्क्रीन सुविधा प्राप्त करने की हो रही है. तो इसलिये आपको नया फोन खरीदने की जरूरत नहीं| अब एक ऐसा सोफ्टवेर विकसित किया गया है जो हर मोबाइल स्क्रीन को टच स्क्रीन में बदल देता है, परंतु कुछ अलग तरह से.जिवाइनी बायसटी द्वारा विकसित टचडिवाइज़ नामक यह सोफ्टवेर किसी भी सामान्य कीपैड वाले मोबाइल फोन को टचस्क्रीन मोबाइल में बदल देता है
और आप फोन के मेनु को उंगली से छू कर खोल पाते हैं, स्क्रोल कर पाते हैं और जूम भी. इस सुविधा के लिए आपको मात्र यह सोफ्टवेर इंस्टाल ही करना होता है और मोबाइल के हार्डवेर में किसी भी प्रकार के बदलाव की आवश्यकता नहीं पडती.
और आप फोन के मेनु को उंगली से छू कर खोल पाते हैं, स्क्रोल कर पाते हैं और जूम भी. इस सुविधा के लिए आपको मात्र यह सोफ्टवेर इंस्टाल ही करना होता है और मोबाइल के हार्डवेर में किसी भी प्रकार के बदलाव की आवश्यकता नहीं पडती.
**इस सोफ्टवेर को बनाने वाली कम्पनी इनपुट डायनामिक्स के अनुसार यह सोफ्टवेर एक विशेष ध्वनि आधारित तकनीक पर काम करता है और यह मोबाइल को वास्तव में टच स्क्रीन नहीं बल्कि साउंड स्क्रीन बना देता है.