दीपो का त्यौहार हे आया
ढेरो खुशिया लेके आया
दीपावली के एक दिन पूर्व आने वाली चतुर्दशी को रुप चौदस या रूप चतुर्दशी या नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है|इसी दिन बजरंग बली हनुमान का जन्म दिवस भी माना गया है। इसे छोटी दीपावली भी कहते है। इस दिन रुप और सौंदर्य प्रदान करने वाले देवता श्री कृष्ण को प्रसन्न करने के लिए पूजा की जाती है । इसी दिन भगवान श्री कृष्ण ने नरकासुर नामक राक्षस का वध किया था और राक्षस बारासुर द्वारा बंदी बनाई गई सोलह हजार एक सौ कुआँरी कन्याओं को उससे मुक्ति दिला ई थी। नरकासुर के वध के कारण इसे नरक चतुर्दशी के रूप में मनाया जाता है।ढेरो खुशिया लेके आया
पलकें झुका कर सलाम करते हे ,
इस दिल की धूम आपके नाम करते हे ,
कबूल हो तो मुस्करा देना ,
हम "छोटी दीपावली "मुबारक कहते हे
अब आपके लिये कुछ वालपेपर