Hello

ले लो मैया, ले लो भैया

Monday, November 8, 2010

वेबसाइटों की स्पीड दुगनी करे.....एक फ्री सॉफ्टवेर से

जी हाँ आप ने सही सुना ,अब आप वेबसाइटों की स्पीड दुगनी कर पाएंगे|गूगल का नवीनतम और बिलकुल  फ्री सॉफ्टवेयर ऐसा काम करेगा |वेबसाइटों की स्पीड से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए हाजिर हे गूगल का एक सॉफ्टवेयर जिसे गूगल ने नाम दिया है -मोड पेजस्पीड (mod_pagespeed)। इससे आपकी साइट की स्पीड दुगनी हो जाएगी।
इस सॉफ्टवेयर को आप अपने वेब ब्राउजर  पर इनस्टॉल  कर सकते हे |
                         एकबार mod_pagespeed इंस्टॉल हो जाने पर साइट की गति अपने आप बढ़ जाएगी। यह इमेज को कुशलता से कंप्रेस और सेटिंग को चेंज करने में सक्षम है। इससे कई सारे वेब पेज यूजर के ब्राउजर कैश में स्टोर हो जाएगा। इसके बाद वही डेटा फिर से बार-बार लोड नहीं होगा।एक बात ओर हे  कि यह सॉफ्टवेयर ऑटोमेटिक अपडेट होगा। इससे यूजर कम समय में अधिक साइट का उपयोग कर सकेंगे।
इस सॉफ्टवेर को अभी डाउनलोड करने के लिए यंहा क्लिक करे |
ले लो मैया, ले लो भैया