भारतीय डाक विभाग की ओर से ग्राहकों की सुविधा के लिए देशभर में कहीं भी सामान भेजने के लिए सोमवार से "फ्लेट रेट बॉक्स" की शुरूआत की गई है।यह सुविधा वर्तमान में जिला मुख्यालय व तहसील स्तर पर शुरू की गई है।
यह सुविधा नागौर[NAGAUR] व डीडवाना[DIDWANA] में शुरू की गई है। इस योजना के तहत तीन तरह के अलग-अलग बॉक्स निर्मित हैं। इनमें अलग-अलग वजन का सामान भेजा जा सकेगा।यह सामान देश के किसी भी कोने में भेजा जाएगा उसकी निश्चित राशि डाक सेवा शुल्क के रूप में ली जाएगी। इसी तरह यह बॉक्स विदेश में भी भेजे जा सकेंगे। जहां हवाई मार्ग होगा वहां यह बॉक्स हवाई मार्ग के जरिए भेजे जाएंगे।
ये लगेगा शुल्क
तीन तरह के बॉक्स बनाए गए हैं इसमें एक किलो, ढाई किलो तथा 5 किलो तक का सामान भेजा जा सकेगा। जिला मुख्यालय से भारत के किसी भी कोने में भेजने के लिए क्रमश: 125, 200 तथा 400 रूपए डाक सेवा शुल्क लिया जाएगा।
देख सकेंगे डाक कहां पहुंची
उपभोक्ता अपनी पार्सल के बारे में जान सकेंगे कि वो कहां तक पहुंची है। इसके लिए बॉक्स पर एक बारकोड लगाया गया है। उसे स्केन करके नेट पर अपलोड कर लिया जाएगा। इस तकनीक से उपभोक्ता अपने द्वारा भेजी गई पार्सल को स्थिति देख सकेंगे।
फायदा
सेवा पार्सल के मुकाबले सस्ती होने के साथ त्वरित गति की है जिससे ग्राहकों को लाभ मिलेगा।
अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस ब्लॉग को FOLLOW करने के लिए यंहा क्लिक करे |
यह सुविधा नागौर[NAGAUR] व डीडवाना[DIDWANA] में शुरू की गई है। इस योजना के तहत तीन तरह के अलग-अलग बॉक्स निर्मित हैं। इनमें अलग-अलग वजन का सामान भेजा जा सकेगा।यह सामान देश के किसी भी कोने में भेजा जाएगा उसकी निश्चित राशि डाक सेवा शुल्क के रूप में ली जाएगी। इसी तरह यह बॉक्स विदेश में भी भेजे जा सकेंगे। जहां हवाई मार्ग होगा वहां यह बॉक्स हवाई मार्ग के जरिए भेजे जाएंगे।
ये लगेगा शुल्क
तीन तरह के बॉक्स बनाए गए हैं इसमें एक किलो, ढाई किलो तथा 5 किलो तक का सामान भेजा जा सकेगा। जिला मुख्यालय से भारत के किसी भी कोने में भेजने के लिए क्रमश: 125, 200 तथा 400 रूपए डाक सेवा शुल्क लिया जाएगा।
देख सकेंगे डाक कहां पहुंची
उपभोक्ता अपनी पार्सल के बारे में जान सकेंगे कि वो कहां तक पहुंची है। इसके लिए बॉक्स पर एक बारकोड लगाया गया है। उसे स्केन करके नेट पर अपलोड कर लिया जाएगा। इस तकनीक से उपभोक्ता अपने द्वारा भेजी गई पार्सल को स्थिति देख सकेंगे।
फायदा
सेवा पार्सल के मुकाबले सस्ती होने के साथ त्वरित गति की है जिससे ग्राहकों को लाभ मिलेगा।
अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस ब्लॉग को FOLLOW करने के लिए यंहा क्लिक करे |