परीक्षा के कारन थोड़े दिन से ब्लॉग से दूर रहा | कल ही एक
रिश्तेदार के यंहा जाना हुवा...शाम का वक़्त था...मेरा मोबाइल बात करते -
करते अचानक डिसक्न्नेक्ट हो गया ,देखने पर पता चला की मेरे मोबाईल का
बेलेंस 49 पेसे ही बचे हे और मेरे मोबइल पर 50 पेसे पर मिनट वाला प्लान
हे और उसी वक़्त मुझे एक जरुरी काल करना था ,लेकिन वंहा कंही आस-पास
रिचार्ज की कोई दुकान नहीं थी और जो दुकाने थी वो भी रात्रि के कारन बंद
हो चुकी थी |
मेरे मोबाईल पर नेट तो फ्री था तो मेने सोचा कोई बात नहीं अगले वाले को sms द्वारा बता दू ,इसलिए जब मेने sms भेजने के लिये साईट लगायी तो देखा की उसी साईट ने ऑनलाइन रिचार्ज करने का सानदार ऑप्शन जोड़ा हे ,बस मेने डेबिट कार्ड से भुगतान कर मोबइल को रिचार्ज करवाया और दोस्त से बात की | तब मेने सोचा क्यू ने इसके बारे में आपको बताया जाय-
1. सबसे पहले साईट पर जाने के लिए सामने क्लिक करे - recharge.way2sms
2. अपना मोबइल नंबर भरे |
3.अपना सर्विस प्रोवायडर चुने और आगे बढे |
4.अपना प्लान चूज करे यानि आपको कितने का बेलेंस करवाना हे और आगे बढे |
5.अब आप नेट बेंकिग,डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर अपने मोबइल को रिचार्ज करे |
तो हे न यह एक बहेद ही आसन तरीका |
अगर आपको ऐसी कोई साईट मालूम हो तो कमेंट्स के द्वारा मुझे बताये |
मेरे मोबाईल पर नेट तो फ्री था तो मेने सोचा कोई बात नहीं अगले वाले को sms द्वारा बता दू ,इसलिए जब मेने sms भेजने के लिये साईट लगायी तो देखा की उसी साईट ने ऑनलाइन रिचार्ज करने का सानदार ऑप्शन जोड़ा हे ,बस मेने डेबिट कार्ड से भुगतान कर मोबइल को रिचार्ज करवाया और दोस्त से बात की | तब मेने सोचा क्यू ने इसके बारे में आपको बताया जाय-
1. सबसे पहले साईट पर जाने के लिए सामने क्लिक करे - recharge.way2sms
2. अपना मोबइल नंबर भरे |
3.अपना सर्विस प्रोवायडर चुने और आगे बढे |
4.अपना प्लान चूज करे यानि आपको कितने का बेलेंस करवाना हे और आगे बढे |
5.अब आप नेट बेंकिग,डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर अपने मोबइल को रिचार्ज करे |
तो हे न यह एक बहेद ही आसन तरीका |
अगर आपको ऐसी कोई साईट मालूम हो तो कमेंट्स के द्वारा मुझे बताये |