Hello

ले लो मैया, ले लो भैया

Tuesday, October 4, 2011

"मोबाइल" से "बात" करे मगर..["call" From "Mobile" but..]

"मोबाइल" वर्तमान समय में "लोगो" के जीवन का महत्वपूर्ण अंग हे |"खाद्य पदार्थोसे भी अधिक सस्ता होने के कारण इसकी पंहुच समाज के प्रत्येक वर्ग तक हो गयी  हे | "मोबाइल" के फायदों से हम सब परिचित हे | पर  कहते हे ने की "एक सिक्के के के दो पहलु होते हे" तो जाहिर हे "मोबाइल" से बात करना आपके लिए और हमारे लिए "खतरनाक" हो सकता हे | हमारे यंहा तो इस  बारे में एक बात इस तरह प्रचलित हो गयी हे की "मोबाइल","मोटरसाईकिल" और "मोत" इन तीनो की राशी एक हे |
क्या आपने  कभी सोचा हे की "मोबाइल" पर बात करना कितना "खतरनाक" हो सकता हे ?
 "
अपोलो" की मेडिकल टीम द्वारा किये गये एक ताजा "शोध" के मुताबिक "फोनको "दांये" कान पे रखकर बात करने से "इंडोथीलियल सेल" को "नुकसानपंहुचता हे | "Human इंडोथीलियल सेल" दिमाग में रक्त वाहिकावो से जुडी होती हे | "दाये" कान पे "मोबाइल" रखकर बाते करने पर "मोबाइल" से "मैक्रो वेव तरंगे" उत्पन होती हे | यह रेडिएसन "ब्लड ब्रेन बेरियर " को नुकसान  पंहुचता हे | एक घंटे तक लगातार बात करने पर "इंडोथीलियल सेल " पर लगातार दवाब पड़ता हे |
इन "नतीजोके आधार पर वैज्ञानिको ने "मोबाइल" उपयोग करतावो  को थोड़ी "सावधानिया" बरतने को कंही,जिससे इन "खतरों" से थोड़ी  "राहत" मिल सके |
.इस "शोध" के आधार पर "वैज्ञानिको" ने "मोबाइल" फोन से "बांयेकान से सुनने की सलाह देते हे |
.जब आप मोबाइल से बात करते हे तो उसमे से "रेडिएसननिकलती  हे, उसकी मात्र "SAR" हे ,उन्होंने कहा की आपके  "मोबाइल" से 1.6 वाट प्रतिकिलो से कम मात्रा में "SAR" निकलनी  चाहिए |अत:"मोबाइल" खरीदते समय उसका "SAR" जरुर देख ले |
."रात" को "सोते" समय इसे "तकिये" के पास रखे |
."बात करते" समय इसे सुविधानुसार  "कान" से दूर रखे |
. आप बात करते समय "मोबाइल" से "loud speaker" का इस्तेमाल  "अधिक" से "अधिक" करे |
ले लो मैया, ले लो भैया