Hello

ले लो मैया, ले लो भैया

Saturday, June 23, 2012

"एलेन ट्यूरिंग" के जन्मदिन पर एक मजेदार "खेल"...How Play Alan Turing

आज "गूगल" " एलेन ट्यूरिंग(Alan Turing )" का सोंवा जन्मदिन मना  रहा हे ।इस मोके पर "गूगल" ने अपने होमपेज पर एक "अजीब  मशीन" लगायी हे , जिसे चलाकर हमें "Google" नाम को "Black&White" से Colourful "Google" में बदलना हे
इस "अजीबोगरीब मशीन" का नाम हे :-"एलेन ट्यूरिंग मशीन" दरअसल  1943: ब्रिटिश गणितज्ञ "एलेन ट्यूरिंग" ने एक ऐसा डिवाइस बनाया ,जो "लोजिकल गणनावों" को  रीड और राइट करने के काम  में आता था !

उनके सम्मान में इस "अजीब मशीन" को "एलन ट्यूरिंग मशीन" कहा जाता है. एलन ट्यूरिंग मशीन ने आधुनिक कंप्यूटर के निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
तो चलिये  इस "खेल" को शुरू करते हे :-

First  Step :- "Alan Turing Mashin" को शुरू करने के लिये "Green  Play  Butten" पे क्लिक करे ।जिसके फलस्वरूप आको "चित्र 1" के समान परिणाम प्राप्त होता हे
 
Second  Step :- "चित्र 1" में "Alan Turing Mashin" के "दोनों Zero buttan" पे क्लिक कर उन्हें "चित्र 2" के समान "1 ,1" में बदलना हे ।फिर   "Green  Play  Butten" पे क्लिक करे ।जिसके फलस्वरूप आपको  "चित्र 3" के समान परिणाम प्राप्त होता हे । जिसमे "Google" का "पहला word" "G" अब "नीले" रंग का हो गया हे ।










Third  Step :- "चित्र 3" में "Alan Turing Mashin" के "Yellow buttan" पे क्लिक कर उन्हें "चित्र 4" के समान "खाली box" में बदलना हे ।फिर   "Green  Play  Butten" पे क्लिक करे ।जिसके फलस्वरूप आपको  "चित्र 5" के समान परिणाम प्राप्त होता हे ।जिसमे "Google" का "दूसरा  word" "o" अब "लाल" रंग का हो गया हे ।

 
Forth  Step :- "चित्र 5" में "Alan Turing Mashin" के "Yellow buttan" पे क्लिक कर उन्हें "चित्र 6" के समान "4 Zero " में बदलना हे ।फिर   "Green  Play  Butten" पे क्लिक करे ।जिसके फलस्वरूप आपको  "चित्र 7" के समान परिणाम प्राप्त होता हे ।जिसमे "Google" का "तीसरा word" "o" अब "केसरियां" रंग का हो गया हे ।
 
Fifth  Step :- "चित्र 7" में "Alan Turing Mashin" के "Yellow buttan" पे क्लिक कर उन्हें "चित्र 8" के समान फिर से "खाली Box" में बदलना हे ।फिर   "Green  Play  Butten" पे क्लिक करे ।जिसके फलस्वरूप आपको  "चित्र 8" के समान परिणाम प्राप्त होता हे ।जिसमे "Google" का "चोथा word" "g" अब "नीले" रंग का हो गया हे ।
 
Sixth  Step :- "चित्र 9" में "Alan Turing Mashin" के "Yellow buttan" पे क्लिक कर उन्हें "चित्र 10" के समान फिर से "खाली Box" में बदलना हे ।फिर   "Green  Play  Butten" पे क्लिक करे ।जिसके फलस्वरूप आपको  "चित्र 11" के समान परिणाम प्राप्त होता हे ।जिसमे "Google" का "पांचवा word" "l" अब "हरे" रंग का हो गया हे ।

 
Seventh  Step :- "चित्र 11" में "Alan Turing Mashin" के "Yellow buttan" पे क्लिक कर उन्हें "चित्र 12" के समान  "ऊपर-ऊपर "0 "और निचे-निचे "1" में बदलना हे ।फिर   "Green  Play  Butten" पे क्लिक करे ।जिसके फलस्वरूप "Google" का "अंतिम  word" "e" अब "लाल" रंग का हो जायेगा ।इस तरह यह "खेल" समाप्त हुवा ।
बधाई हो आपने इस प्रकार "Google" को Colourful बना ही दिया ।
ले लो मैया, ले लो भैया