Hello

ले लो मैया, ले लो भैया

Sunday, September 2, 2012

एक "SMS" का कमाल::::::::::::: दुनियां लगे बेमिसाल!!(Only One Sms)



"देखन में छोटा लगे...." बिहारी जी की यह उक्ति हमारे "SMS" पर पूरी तरह लागु होती हे । अब "sms" दिन-प्रतिदिन पावरफुल होता जा रहा हे ।बेंक अकाउंट  चेक करना हो या शेयर मार्केट का हाल जानना हो ,बिल जमा करना हो ,टिकट बुक करना हो,रिजर्वेसन करना हो या फिर खबरों से खुद को अपडेट  रखना हो ! सबकुछ हाजिर हे इस एक "SMS" से....

"बहुत ही कम खर्च और अत्यंत सरलता के कारन sms ने पेजर सेवा का वजूद ही ख़त्म कर दिया हे "

जरुरी सुचनावो को पहुचाने के साथ-साथ sms  ने भावनावो के इजहार में दूत की भूमिका निभाई हे ।खास मोको पे अपने परिचितों को सूचनाये भेजना हमारी दिनचर्या का एक हिस्सा हो गया हे ,इसके अलावा दोस्ती और प्यार तो जेसे sms  के बिना अधुरा ही समजा जाने लगा

SMS  का छोटा सा विवरण:-

1. 3/12/1992  को दुनिया का पहला sms इंग्लैंड  में वोडाफोन के gsm  नेटवर्क से भेजा गया था
2.1993  में मोबाइल फोन से टायप कर पहेला sms  भेजा गया था
3.मोबायल  मार्केट के मामले में हिंदुस्तान दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बाजार हे
4. हमारे देश में ओसत मोबाईल धारक महीने में लगभग 30  sms  भेजते हे
5. सोशल नेटवर्किंग साइट "twitter" भी sms के तर्ज पर बनायीं गयी हे
ले लो मैया, ले लो भैया