Hello

ले लो मैया, ले लो भैया

Saturday, October 2, 2010

अंतरिक्ष में होटल-क्या बात है

रूस की दिग्गज कंपनी ‘आर्बिटल टेक्नालाजी’ ने साल 2015-2016 तक अंतरिक्ष में एक होटल बनाने का दावा किया है।कंपनी के सीईओ सर्गेई कोस्तेंको के मुताबिक इस परियोजना पर 10 करोड़ की लागत आएगी। कंपनी ने यह भी साफ कर दिया है कि इस होटल की पहली यात्रा करने वालों में व्यवसाय और अनुसंधान क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल हो सकते है।

कैप्शन जोड़ें
कंपनी की तरफ से कहा गया है कि यह होटल काफी खूबसूरत और आरामदायक होगा। और इस होटल में जाने वाले पर्यटक एक बड़ी खिड़की से पृथ्वी का नजारा भी देख सकेंगे। एक वेबसाइट पर जारी की गई तस्वीरों के मुताबिक अंतरिक्ष में बनाए जाने वाले इस होटल का आकार प्रकार कुछ इस तरह का होगा।
ले लो मैया, ले लो भैया