Hello

ले लो मैया, ले लो भैया

Thursday, October 21, 2010

एलियंस भी करना चाहते है मानव से संपर्क



जी हाँ,एलियंस भी मानव से संपर्क करना चाहते है लेकिन उनका प्रयास असफल हो रहा है ,वैज्ञानिकों ने कहा है कि हो सकता है कि एलियंस धरती पर मानव से संपर्क स्थापित करने के लिए दशकों से ’कॉस्मिक ट्वीट्स’ का असफल इस्तेमाल करते रहे हों। डेली मेल की एक खबर के अनुसार यूनिवर्सिटी ऑफ कैलीफोर्निया के वैज्ञानिकों ने एलियंस के बारे में इस तरह का मत व्यक्त किया है।
आपको बताना चाहूँगा की 15 अगस्त 1977 को ओहियो स्थित एक दूरबीन ने 72 सेकंड का एक महत्वपूर्ण संकेत पकड़ा था जिसे ’वो’ सिग्नल कहा गया। यह संकेत अंतरिक्ष के एक खाली हिस्से से ठीक उसी फ्रीक्वेंसी पर आया था। जिस पर वैज्ञानिक एलियंस से संदेश मिलने की उम्मीद कर रहे थे।
ले लो मैया, ले लो भैया