Hello

ले लो मैया, ले लो भैया

Thursday, October 6, 2011

यह ''आकाश'' की "उड़ान" हे ...."दुनिया" का सबसे सस्ता "टैबलेट पीसी" ''आकाश'' भारत में लॉन्च.....[ Teblet Pc" AAKASH" launched In "India" ]


बुधवार 5 अक्टूबर 2011 का "नवरात्रा" का अंतिम दिन निरंतर  घोटालो  से गिरी  UPA सरकार और देश के लिए एक बड़ी ख़ुशी लेकर आया | जब "भारत सरकार" ने दुनिया के सबसे  
सस्ते "टैबलेट कंप्यूटर" को "भारतीय बाजार" में लॉन्च किया |इस टैबलेट को ''आकाश'' नाम दिया गया है। यह ''आकाश''  की उड़ान हे | दुनिया के सबसे सस्ते ''कंप्यूटर 'आकाशके सामने आज जमीं भी छोटी पड़ रही हे
                              विशेष फीचर से लेश इस "टैबलेट कंप्यूटर" से जब मानव संसाधन मंत्री "कपिल सिब्बल" ने पर्दा उठाया तो पूरी "दुनिया" देखती रह गयी | यह "टैबलेट कंप्यूटर" देश को शिक्षा के सत्र में एक क्रांति लाने का वादा करता हे |सरकार इसके जरिये देश के लाखो छात्रों को "स्टडी मटिरियल"  डाऊनलोड करने जेसी आधुनिक सुविधा देना चाहती हे |
विशेषताए :-
         "टैबलेट कंप्यूटर" 'आकाश' में वो सारी खुबिया हे जो आपने पहले डेस्कटॉप कंप्यूटर या लेपटोप कंप्यूटर में देखि  हे | 'आकाश' अपनी खूबियों की वजह से आकाश से भी ऊँचा हो चूका हे | यह "टैबलेट कंप्यूटर" छात्रों को दिसम्बर से मिलने लगेगा | वैसे तो टैबलेट की लागत 3,000 रुपए है, लेकिन कॉलेजों को यह सिर्फ 1,750 रुपए (35 डॉलर) में बेचा जाएगा। आयए देखते हे इसमें क्या-क्या हे :-
इसमें "256' एमबी रैम, एक "2जीबी" एसडी मेमोरी कार्ड, एक "32 जीबी" एक्सपेंडेबल (विस्तार देने योग्य) मेमोरी स्लॉट के साथ दो "यूएसबी पोर्ट्स" होंगे। यह "टच स्क्रीन" "गूगल" के एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर काम करेगा। लेकिन इसमें "केमरा" नहीं हे |इसमें - घंटे का बेटरी Back up  भी हे, जिससे छात्र आसानी से पढाई  कर सकते हे |''आकाश'' सरकार के "साक्षात् " कंप्यूटर योजना का हिस्सा हे | पढाई के लिए 'आकाश' में वेब ब्राउजर ,पीडीऍफ़ रीडर ,मिडिया प्लयेर जेसी आधुनिक सुविधाए हे |इसमें इंटरनेट के लिए वाईफाई कनेक्टिविटी और क्लाउड स्टोरेज भी होगा।
दुनिया के सबसे लोकप्रिय टैबलेट कंप्यूटर एप्पल का आइपेड भी भारतीय बाजार में हे |दुनिया का सबसे सस्ता टैबलेट अभी एचपी का टचपैड और एमेजॉन का किंडल फायर है। टचपैड की कीमत जहां 99 डॉलर है, वहीं किंडल फायर का दाम 199 डॉलर। भारत में अभी सबसे सस्ता टैबलेट 99 डॉलर का पेपर है। यह टैबलेट देवराज समूह ने पिछले महीने लॉन्च किया था।
भारती एयरटेल और रिलायंस ने भी अपने टैबलेट बाजार में उतारे हैं, जिनकी कीमत क्रमश: 10,000 रुपए और 13,000 रुपए है |



Day speshal :-आज "दशहरा" हे | "बुराईपर "अच्छाई" की "जीत" का प्रतीक  हे यह "त्न्योहार" | आपको "सपरिवार" "दशहरे" की "हार्दिक शुभकामनाये"  |


ले लो मैया, ले लो भैया